इनरव्हील क्लब द्वारा श्राद्ध पक्ष में किया बरखेड़ा गौशाला में गौ सेवा का कार्य
अंता (शफीक मंसूरी) श्राद्ध पक्ष में गौ सेवा का विशेष महत्व बताया जाता है इसी महत्व को देखते हुए इनर व्हील क्लब अंता द्वारा श्राद्ध पक्ष के अवसर पर बरखेड़ा गौशाला में हरा चारा और अन्य खाद्य सामग्री गौ सेवा कार्य किया गया। क्लब अध्यक्ष रिंकी मेहता व सचिव रश्मि गोयल ने बताया कि गौ सेवा के उद्देश्य से इनर व्हील क्लब द्वारा जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की अध्यक्षता में गौशाला में हरा चारा, पशु आहार, गुड, दलिया, भूसा आदि गायों को डाला गया।
आई एस ओ सुरभि खंडेलवाल ने बताया कि पशु चिकित्सक विकास नागर द्वारा सभी गौ माता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कोषाध्यक्ष मेघा खंडेलवाल ने बताया कि अंता इनर व्हील क्लब की संस्थापिका श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने गौ सेवा का महत्व बताते हुए क्लब द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जनरल मीटिंग का भी आयोजन किया गया और आगामी गतिविधियों पर चर्चा की गई । सदस्य इंदु प्रभा सेन, अक्षिता मेहता, रेखा मेहता द्वारा गौ सेवा के कार्य किए गए। अंत में गौशाला प्रतिनिधि चेतन मालव, अजय मेहता ने सभी को धन्यवाद दिया।