राज्य सरकार एंव जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर कामां क्षेत्र में दो पनीर की डेयरियों से लिए सैम्पल, मचा हड़कंप
कामां (भरतपुर, राजस्थान) राज्य सरकार एंव भरतपुर के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर कामां क्षेत्र में पनीर की डेयरियों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए दो पनीर की डेयरियों से पनीर का सैम्पिल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।
खाद्यय निरीक्षक केशव गोयल ने बताया कि कामां कस्बें के कामां पहाड़ी ड्रैन पर मौजूद सपीक ट्रैडिग़ कम्पनी व मैसर्स यूनिस डेयरी पर पहुंचे तो डेयरी संचालकों में हडकम्प मच गया। जहां दोनो डेयरियों से पनीर के सैम्पिल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। इसके अलावा छापेमार कार्रवाई की सूचना मिलने पर अन्य डेयरी संचालक अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद कर भूमिगत हो गए।