राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान जिला भरतपुर की बैठक का हुआ आयोजन
भरतपुर, राजस्थान
भरतपुर के रेंज कार्यालय में राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान की बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा व अन्य पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव भरतपुर रेंज ने बताया कि सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की समस्याओं एवं निवारण के बिंदुओं पर इस बैठक में चर्चा की गई उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को थाने में सीएलजी व शांति समिति की सदस्यता दिलवाने एवं न्यायालय में साक्ष्य हेतू जाने पर टीए /डीए बिलों में सुगमता के लिए ऑनलाइन बिल तैयार कराने का आश्वासन दिया गया भरतपुर रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को थाना/कार्यालय में आगमन पर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कर्मचारियों उचित सम्मान व सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सेवानिवृत पुलिसकर्मियों के अनुभव को नई पीढ़ी के पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण में शामिल करने के लिए जिला स्तर पर नियमित प्रशिक्षण कोर्स में सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की साझेदारी पर सहमति बनी
महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर में आमंत्रित पदाधिकारियों को आगामी बैठक में भागीदारी सुनिश्चित करने एवं जनता पुलिस के मध्य कड़ी के रूप में अनुभव के अनुसार कार्य करने का आग्रह किया गया