लंम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं आमजन को जागरूक करने तथा ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के संबंध में हुआ बैठक आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर पंचायत समिति सभागार में लंम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं आमजन को जागरूक करने तथा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायतों के सरपंच गण एवं ग्राम विकास अधिकारी ,कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे ।बैठक में नोडल प्रभारी अधिकारी पशु चिकित्सक प्रथम श्रेणी चिकित्सालय वैर एवं भुसावर सुरेश चंद्र धाकड़ द्वारा लंम्पी स्किन डिजीज के लक्षण बचाव के उपाय तथा मृत गोवंश को गड्ढा खोदकर दफनाने हेतु निर्देश प्रदान किए ।संक्रमित पशुओ हेतु आइसोलेशन हेतु स्थान का चिन्हीकरण कर व्यवस्था करने तथा संक्रमित स्थल, पशु बाड़े पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराने के निर्देश दिए । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के संबंध में कार्यालय के प्रगति प्रसार अधिकारी गोपाल सिंह गुर्जर द्वारा उपस्थित कार्मिक एवं जनप्रतिनिधियों को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खेल मैदानों का चिन्हीकरण , अभ्यास मैचों का आयोजन एवं ग्रामीण परिवेश में उक्त खेलों के आयोजन व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए ।खेल प्रारंभ होने की दिनांक 29 एक 2022 को खेल मैदान पर वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित कर जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को अधिकाधिक वैक्सीनेशन लगाने हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही आमजन को मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना अंतर्गत जानकारी प्रदान करने एवं उक्त योजना में पात्र लोगों को पंजीकरण कराने के निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में तहसीलदार सुरेश चंद जाटव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा कार्यालय सहायक विकास अधिकारी रमेश चंद धाकड़, धनेश कुमार सैनी ,रूप सिंह, इन्दिरा ब्लाक कांडीनेटर, राजू महावर सहित अन्य सरपंचगण, ग्राम विकास अधिकारी कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक इत्यादि उपस्थित रहे।