ओमशांति प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय सेवा केन्द्र पहाड़ी की ओर से रक्षा सूत्र बांधवाकर किया गया वृक्षारोपण
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) ओमशांति प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय सेवा केन्द्र पहाड़ी की ओर से मंगलवार को ब्रहा्रा कुमारी प्रीति बहन द्वारा एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी अन्य को रक्षा सूत्र बांधकर परिसर में बृक्षारोपण कराया गया।
ब्रहा्राकुमारी प्रीति बहन, शिवानी बहन ने एसडीएम सजंय गोयल, तहसीलदार रमेशचंद वर्मा, थाना प्रभारी शिवलहरीमीणा को कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर, माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर अध्यात्मिक साहित्य के साथ शिव बाबा का प्रसाद भेट किया है। इस मौके पर थाना परिसर, एसडीएम आवास पर पोधारोपण कराया गया।
एसडीएम संजय गोयल ने कहा की वृक्षारोपण को मानव जीवन पशु पक्षियो के लिए जीवनदायी बताया है।पेड हम सभी को आक्सीजन पशु पक्षियो के लिए भोजन व आश्रय प्रदान करते है जो पर्यावरण का अनिवार्य हिस्सा है। थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने पोधारोपण के बाद उसकी सरंक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए पोधारोपण से मिलने वाले लाभो पर प्रकाश डाला है।तहसीलदार रमेशंचद वर्मा ने आमजन को प्रकृति के श्रृगंार एंव मानव जाति के हित के लिए पोधारोपण करने का संकल्प दिलाया है। इस मौके पर एएसआई गोपल सिह मीणा, उपसरपंच रामजीलाल गूर्जर, दिनेश खण्डेलवाल, मनीष कुमार, सावित्री शर्मा आदि लोग मौजूद थे।