गैस कांड की रोकथाम के लिए पंचायत समिति मे बैठक हुई आयोजित
रुदावल (भरतपुर, राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) रूपवास पंचायत समिति सभागार में गत दिनों जोधपुर जिले में गैस विस्फोट से हुई दुर्घटना को मध्य नजर रखते हुए भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृति रोकने के संबंध में रुपबास एसडीएम राजीव शर्मा की अध्यक्षता में गैस एजेंसी संचालकों,मैरिज होम संचालक, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों हलबाईयों की बैठक आयोजित की गई बैठक में घरेलू गैस सिलेंडर में अनाधिकृत रिफिलिंग की रोकथाम एवं अग्निशमन यंत्रों के नियमित देखभाल पर जोर दिया गया तथा उनके प्रयोग करने वालों को प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गैस वितरकों द्वारा कॉमन सर्विस सेंटरओं को गैस सिलेंडरों की आपूर्ति करते समय भंडारण स्थल पर सुरक्षा गैस कंपनियों के अधिकारियों द्वारा मैरिज होम होटल व्यवसाय प्रतिष्ठानों तथा रेस्टोरेंट में प्राथमिकता से पाइप लाइन के जरिए गैस आपूर्ति के कनेक्शन दिए जाएं जागरूकता उत्पन्न करने संबंधी निर्देश दिए तथा व्यवसायिक जगह पर घरेलू सिलेंडरों की प्रयोग की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने पर सख्ती बरतने के आदेश दिए इस मौके रुदावल नायव तहसीलदार रेनू चौधरी,पंचायत स्तरीय समस्त हलबाई, मैरिज होम चालक, गैस एजेंसी चालक मौजूद रहे