श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा श्रोताओं का सैलाब: कृष्णजन्म की जीवंत झांकी की प्रस्तुति
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी ) खैरथल कस्बे के स्थानीय झूलेलाल मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रोताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कृष्ण जन्म की जीवंत झांकी की मनमोहक प्रस्तुति पर भावविभोर श्रोता मंत्रमुग्ध हो कर झूम उठे।वृंदावन धाम से आए कथावाचक सच्चिदानन्द महाराज ने बावन अवतार के प्रसंग का वृत्तांत संगीतमय पाठन किया।महाराज जी ने कर्म की महिमा भी बताई। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर श्रीमद्भागवत कथा होती है वह स्थान स्वत: ही तीर्थ हो जाता है। संयोजक बालानी परिवार की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। संचालक नारायण बालानी, भगवान बालानी ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से पांच बजे तक श्रीमद्भगवद्ग गीता का संगीतमय पाठन किया जा रहा है।