भगवान पार्श्वनाथ निकले नगर भ्रमण: दो दिवसीय धार्मिक मेले का हुआ समापन
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) अडिंदा में स्थित भगवान पार्श्वनाथ हुए दो दिवसीय धार्मिक मेले का सोमवार को भव्य समापन हो हुआ। सुबह भगवान पार्श्वनाथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर से मेला ग्राउंड होते हुए अडिंदा बस स्टैंड से ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु पुनः मंदिर लोटे। अडिंदा में मेला प्रति वर्ष यह मेला श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। क्षेत्र व दूर दराज से हजारों श्रद्धालु प्रति वर्ष पार्श्वनाथ मंदिर में दर्शन लाभ के लिए आते है। गत दिनों पहले नेत्रहीन युवक को दर्शन के बाद अचानक दिखाई देने लग गया यह चमत्कार से कम नहीं है
गौरतलब है कि बूंदी से जेन परिवार भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन के लिए आया जिसमें मंदिर में प्रवेश के दौरान हाथ पकड़ कर ले जाया दर्शन के बाद युवक को दिखाई देने लग गया। यह घटना क्रम मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि युवक को सोलह महीने से देख नहीं सकता था। दर्शन के बाद दिखाई दिन लग गया।
लोगो का कहना है कि यह भगवान पार्श्वनाथ का चमत्कार है ऐसे चमत्कार पहले भी कई हुए है । मेले में हर वर्ष की भाति इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धार्मिक आयोजन में शिरकत की। मेले के अवसर का लाभ उठाने के लिए स्थानीय लोगों ने गिफ्ट आइटम, चीनी के बर्तन, वस्त्र, धार्मिक मूर्तिया व विभिन्न व्यंजनों की दुकानें सजाई थी जिसके चलते पुरुषों, महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। मेले में पुरुषों, महिलाओं ने जहा धार्मिक अनुष्ठान, खरीदारी व झूलों का आनन्द उठाया वहीं बच्चों ने खेल-खिलौने खरीदकर मेले का लुत्फ उठाया। केसरिया मित्र मंडल व कॉस्टेबल मनोज बुगालिया द्वारा भारी भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने का कर्त्तव्य निभाया।