पंचायत समिति प्रधान रिश्वत लेते ट्रेप: बिल पास करने की एवज में ठेकेदार से मांगे 50 हजार
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी पंचायत समिति की प्रधान माया गुर्जर को सीकर एसीबी की टीम 50000 हजार रुपैया रिश्वत लेने के आरोप में ट्रेप किया है l एसीबी के अनुसार प्रधान ने अपने देवर भोलाराम के जरिए यह रिश्वत की राशि ली l जानकारी के अनुसार परिवादी ने सीकर एसीबी की टीम को बताया कि पंचायत समिति प्रशासन द्वारा उसके भुगतान नहीं किया जा रहा है भुगतान करने के लिए उससे रिश्वत मांगी जा रही है l
एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो प्रधान माया गुर्जर ने कहा की लेनदेन की बात उसके देवर भोलाराम गुर्जर से कर लोl पीड़ित ने देवर भोलाराम गुर्जर से बात करके शुक्रवार को रिश्वत की रकम देना तय हुआl इसके बाद देवर प्रधान को लेकर पंचायत समिति पहुंचा l जहां प्रधान अपने चेंबर में चली गईl इसके बाद प्रधान के देवर ने पंचायत समिति के बाहर परिवादी से 50000 हजार रुपए ले लिएl जिसके बाद एसीबी की टीम ने उसे पंचायत समिति के बाहर से पकड़ लिया l इसके बाद एसीबी टीम ने पंचायत समिति में कुर्सी पर बैठी प्रधान माया गुर्जर को हिरासत में ले लिया l