विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल कर संदेश दिया
गुढागौड़जी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरिंह राव/ चौथमल शर्मा) श्री श्याम पीजी महाविद्यालय गुढ़ा गौड़जी में एनसीसी कैडेट्स, एन एस एस स्वयं सेवक , सहायक आचार्य और समस्त कार्मिकों ने 'विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ' पर तम्बाकू निषेध और तम्बाकू के प्रयोग नहीं करने को लेकर शपथग्रहण समारोह आयोजित किया तथा तत्पश्चात सभी कैडेट्स और स्वयं सेवकों ने कस्बे के मुख्य मार्गों से जागरूकता रैली निकाली । इस अवसर पर प्राचार्य भंवरलाल लाल सैनी, एनसीसी सीटीओ डॉ रामस्वरूप,एन एस एस प्रभारी रविकुमार,पी आई केपटिन मनिराम, प्रदीप कुमार, विजय खेदड़,रवि खिचड, सुरेश कुमार जांगिड़, अनिल कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। एनसीसी सी टी ओ डाॅ रामस्वरूप ने प्रत्येक कैडेट्स को कम से कम 10 व्यक्तियों से तम्बाकू छुड़वाने का संकल्प दिलाया तथा उनका नाम और पता लिखकर सीटीओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, तथा तम्बाकू से होने वाले शारीरिक रोगों से भी सचेत किया और कैडेट्स से अनुरोध किया कि अधिकाधिक संख्या में लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक रोगों से जागरूक करें ।