कांकरिया मे हुआ लाइब्रेरी का उद्घाटन, मिलेगा शिक्षा का शुद्द वातावरण
खेतड़ी / सुमेर सिंह राव
कांकरिया मे सक्सेस पॉइंट लाइब्रेरी का बुधवार को शुभारंभ हुआ । केशव दास जी महाराज, व संचालक सीताराम सैनी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। महाराज जी ने बताया की आज के युग मे अगर बच्चों को मुकाम हासिल करना है तो पढाई ही एक सर्वस्रेष्ट् साधन है। यही महापुरुषों का कहना है की हर चीज को लोग चुरा सकते है खरीद सकते है लेकिन जब आपके पास अच्छी शिक्षा है वो आपसे कोई नही चुरा सकता।
कांकरिया गाँव मे लाइब्रेरी सुविधा होंने पर आस पास के युवाओं मे खुशी का माहौल देखने को मिला
इस दोरान कांकरिया सरपंच रोहितश गुजर, मूलचन्द शर्मा, धनशी मुदम, रामदेव सैनी, सुनील ठाकरवाल, संदीप बावड़ी, राकेश कुमार योगी, नरेश सैनी गुड़ा आदि मौजूद रहे