तंबाकू का सेवन करना है जानलेवा, तंबाकू से रहें दूर- डॉ भूपेश
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में तंबाकू दिवस पर तंबाकू का सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई गई l इस अवसर पर उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश ने कहा कि तंबाकू का सेवन करना एक जानलेवा है इसलिए तंबाकू के सेवन से हर एक व्यक्ति को बचना चाहिए l उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिमेष गुप्ता ने कहा कि तंबाकू का ना करे सेवन और ना ही दूसरों को करने दे l उदयपुरवाटी में सभी चिकित्सा संस्थानों में तंबाकू का सेवन न करने की शपथ ली गई सो दिवसीय कार्यशाला में तंबाकू छोड़ने के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन हुए l 30 अप्रैल को तंबाकू चलाना अभियान भी चलाया गया था जिसमें उदयपुरवाटी ब्लॉक एक ही दिन में 6500 चालान काटे और पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया l जिस पर 27 may को जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश को सम्मानित किया lइस मौके पर डॉ परमानन्द सत्यनारायण ,कैलाश ,आशा सैनी एवं समस्त सीएचसी स्टाफ एवं ब्लॉक कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे l