दिव्यांग सहायता शिविर में निशुल्क स्कूटी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट उदयपुरवाटी द्वारा सरकारी योजनाएं आमजन तक ,अभियान के तहत । रविवार को सांई कॉम्प्लेक्स स्थित दीनबंधु समस्या समाधान केंद्र पर राज्य सरकार की जनकल्याकारी दिव्यांग फ्री स्कुटी योजना के लिए शिवर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी एडवोकेट अजयसिंह तसीड. ने बताया कि कैम्प में 15 व्यक्तियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया ।जिसमे पांच दिव्यांगों का स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया। तसीड. ने बताया अधिकतर दिव्यांगों के पास ड्राविंग लाइसेंस नही होने के कारण योजना का लाभ नही उठा सकते। महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार शिविर स्थल पर ही दिव्यांगों को ड्राविंग लाइसेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। हर दिव्यांग अपने जन आधार कार्ड में जाति-मूलनिवास-आय प्रमाण पत्र, ड्राविंग लाइसेंस ,पेन कार्ड, पेंशन पीपीओ ,राशन कार्ड से लिंक करवाएं। ताकि योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकता है। शिविर में ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल असवाल,महामंत्री कमल जीनगर,उपाध्यक्ष भरत प्रजापति,एडवोकेट मुनेष तसीड.,सुभाष ओलखा इन्द्रपुरा, मनीषा सैनी छापोली,संदीप मेघवाल टोडी ,रितिका कुलदीप,हिम्मतसिंह ,रमेश सैनी सहित विभिन्न व्यक्ति उपस्थित रहे।