महेंद्रगढ़ में पैंथर ने बनाया 4 साल के बछड़े को निशाना: ग्रामीणों में दहशत
पगमार्ग मिलने व मवेशियों को निवाला बनाने के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय मगर ग्रामीणों में भय व्याप्त ।
गुरला (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला क्षेत्र के महेंद्रगढ़ में बीती रात पैंथर ने गाय के बछड़े को निवाला बना लिया हालांकि वन विभाग की टीम सक्रिय हैं मगर फिर भी ग्रामीणों में भय व्याप्त हैं। महेंद्रगढ़ निवासी शम्भू सिंह पिता मिट्ठू सिंह गेहलोत ने बताया कि तालाब के पीछे के रास्ते पाबु नगर स्थित उनके खेत पर बने मवेशियों के रहने के बाड़े में से बीती रात एक पैंथर ने गाय के 4 साल के बछड़े को गरदन पर झपट्टा मारकर शिकार करके उसे बाड़े से खींचकर दूर अन्यत्र झाड़ियों में ले गया । जहां उसे पैंथर ने अपना निवाला बना लिया। जब शम्भू सिंह बाड़े में मवेशियों को चारा पानी डालने के लिए गया तो बछड़े को बाड़े में नहीं देख कर हैरान हो गया। वही मौके पर जमीन पर बछड़े के घसीटन को देखा तो उसके सहारे वो बछड़े को ढूंढता हुआ बाड़े से बाहर गया। जहां कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में क्षतविक्षत होकर बछड़ा मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसकी जानकारी शम्भू सिंह ने महेंद्रगढ़ सरपंच ललिता सोमानी को दी। सरपंच सोमानी ने वन विभाग की टीम को सूचित किया हैं। वही शम्भू सिंह ने बताया कि एक महीने पहले भी पैंथर ने 3 स्वान के बच्चों को अपना शिकार बना लिया था। पैंथर के पगमार्क गेहलोत के खेत में देखने और गाय के बछड़े के शिकार के बाद अब पैंथर को लेकर महेंद्रगढ़ वासियों में भय व्याप्त हैं। इधर सूचना पर वन विभाग के नारायण सिंह और नानूराम भी पाबूनगर मौके पर पहुँचे जिन्होंने झाड़ियों में पैंथर के पगमार्ग की पुष्टि की वही झाड़ियां साफ करवाकर पिंजरा लगाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया हैं। मगर अब देखना यह हैं कि वन विभाग की टीम पैंथर को कब पिंजरे में कैद कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करती हैं।