पुलिस कर्मचारियों को सरपंच से अभद्रता करना पड़ा भारी: एसएचओ सहित दो को किया निलंबित
करनाल (हरियाणा) करनाल में सरपंच के प्रति अभद्रता करने के कारण पुलिस कर्मचारियों को भारी सजा मिली है। हम आपको बता दे कि करनाल क्षेत्र के नगला मेघा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। एक पक्ष ने इस विवाद की शिकायत सदर थाने में की। तभी इस समय सरपंच सुधीर कुमार भी थाने पहुंचे थे। एसएचओ मनोज कुमार ने सरपंच से विवाद के बारे में पूछा, लेकिन सरपंच ने इसकी जानकारी देने से मना कर दिया। शाम को दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और विवाद की बात बताई, तब एसएचओ ने अपना गुस्सा सरपंच पर निकाल दिया। जब एसएचओ गांव पहुंचे तो पाया कि सरपंच कहीं और चले गए थे।
आरोप है कि थाना प्रभारी और एक एसआई ने सरपंच को फोन कर उनसे अभद्रता की। इसकी जानकारी सरपंच ने भाजपा नेताओं से की तो मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया। सिटी थाना प्रभारी की भी शिकायतें मुख्यमंत्री से की गई। बताते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर एसएचओ मनोज कुमार व एसआई महावीर को निलंबित कर दिया है और एसएचओ सिटी कमलदीप राणा का पानीपत तबादला कर दिया गया है।