राजस्थान में शहर से लेकर गांव तक बिजली कटौती: पावर कट का शेड्यूल जारी
जयपुर::- राजस्थान में एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओ को बिजली संकट के बीच कटौती का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश के ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में बिजली की कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली कंपनियों ने प्रदेश भर के लिए कटौती शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि प्रदेश मे बिजली संकट के बीच आपातकालीन सेवाएं जैसे पेयजल, हॉस्पिटल, ऑक्सीजन प्लांट, सैन्य क्षेत्र बिजली कटौती से पूरी तरह मुक्त रहेगी। रबी सीजन में बिजली की बढ़ती मांग को लेकर ये फैसला लिया गया है। इस बीच रबी फसल के लिए किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। गांवों में दिन में बिजली कटौती होने से किसानों को भी चिंता सताने लगी है। किसानों की चिंता को देखते हुए उर्जा विभाग ने औद्योगिक आपूर्ति में कटौती की तैयारी शुरू कर दी है।
राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने बिजली कंपनियों को पत्र लिखा है। निगम ने क्षेत्रवार कटौती का रोस्टर जारी किया है। कम्पनियों ने राजस्थान में बिजली कटौती घोषित कर दी है। राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने बिजली कम्पनियों को पत्र लिख कर क्षेत्रवार बिजली कटौती का रोस्टर जारी किया, जिसमें ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती घोषित की गई।
नगर पालिका क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में एक घंटे की कटौती होगी, इन इलाकों में सुबह साढ़े 6 से साढ़े 7 बजे तक होगी कटौती। जिला-संभाग मुख्यालय पर सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 8 बजे तक कटौती होगी। औद्योगिक इलाकों में शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक पावर कट रहेगा। बता दें, प्रदेश में बिजली संकट को लेकर एक दिन पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर ऊर्जा विभाग की बैठक लेकर किसानों को रबी फसल के लिए बिजली आपूर्ति, उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण, आवासीय क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति आदि को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे।