मामूली विवाद में बढ़ा झगड़ा: पिकअप से कुचलकर मारने की कोशिश
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नागौर जिले के मकराना में मामूली कहा सुनी को लेकर एक पिकअप ड्राइवर ने दो सगे भाईयों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको लेकर घायलों के पिता जोगेन्द्र सिंह (60) पुत्र प्रीतम सिंह ने पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करवाया है। जोगेन्द्र सिंह का बड़ा बेटा जसवेन्द्र सिंह (33) और छोटा बेटा सुखवेन्द्र सिंह (31) फिल्टर पानी दुकानों और घरों में सप्लाई करने का काम करते हैं। मंगलाना रोड पर बस स्टैण्ड के पास पानी केन सप्लाई कर रहे थे। जिनके साथ मजदूरी करने वाला एक लड़का भी था। उनके पीछे से एक पिकअप गाड़ी तेज गति और गलत दिशा से आई। जिससे दोनों भाईयों ने एक तरफ उछलकर खुद को बचाया। दोनों भाईयों ने पिकअप चालक को उलाहना दी तो वह गुस्से में आ गया और जमकर गाली गलौच की। इसके बाद में वह गाड़ी लेकर वहां से निकल गया। जबकि दोनों भाई अपने मजदूर साथी के साथ दुकानों पर पानी सप्लाई करने के काम में जुट गए। थोड़ी देर बाद वे सीबीएम हॉस्पिटल के पास पानी के केन उतार रहे थे। उसी दौरान पिकअप चालक अज्ञात युवक वापस तेज गति से गाड़ी लेकर वहां आया और दोनों भाईयों जसवेन्द्र व सुखवेन्द्र को पिकअप गाड़ी से टक्कर मार दी और वहां से भाग छूटा। घटनास्थल पर मौजूद जिम संचालक हरेन्द्र चौधरी सारा माजरा देख रहे थे उन्होंने पिकअप चालक को पकड़ने के लिए अपनी बाइक उसके पीछे लगा दी और मजीवड़ा गांव के पास पिकअप को रूकवा लिया। अज्ञात पिकअप चालक मौके से भाग गया । हरेन्द्र की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया। हादसे में सुखवेन्द्र सिंह गंभीर घायल हुआ। जिसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया। इस दौरान जसवेंद्र को सीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया 1 थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि घायलों के पिता जोगेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।