अब नीम हकीमों की खैर नहीं, जिला एवं उपखण्ड स्तर पर टीम गठित

जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चलाएंगे संयुक्त अभियान

May 4, 2022 - 23:33
May 4, 2022 - 23:42
 0
अब नीम हकीमों की खैर नहीं, जिला एवं उपखण्ड स्तर पर टीम गठित

मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) झोलाछाप डॉक्टर यानी नीम हकीमों (एलोपैथी,आयुर्वेदिक, खानदानी दवाखान इत्यादि) पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। इसे लेकर जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने जिला एवं उपखण्ड स्तरीय कार्रवाई दल गठित किए है। यह कार्यदल अभियान संचालित करते हुए नीम हकीमों की धरपकड़ कर उनके विरूद्ध ड्रग्स एक्ट के तहत कार्रवाई करेंगे।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया की ओर से नीम हकीमों पर कार्रवाई के लिए जिला स्तरीय कार्यदल अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया के नेतृृत्व में गठित किया गया है। इस दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप निदेशक आयुर्वेद तथा सहायक औषधि नियंत्रक को शामिल किया गया है। वहीं उपखण्ड स्तरीय कार्यदल का गठन संबंधित उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में किया गया है। इस कार्यदल में उप अधीक्षक पुलिस, तहसीलदार, बीसीएमओ, संबंधित क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा औषधि नियंत्रण अधिकारी को शामिल किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि जिले में नीम हकीमों के विरूद्ध चलाए जाने वाले अभियान में नागौर का आमजन भी जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर सकता है। किसी भी व्यक्ति को अपने आसपास के क्षेत्र में नीम हकीम के प्रेक्टिस करने का पता लगे तो वह इसकी शिकायत अपने क्षेत्र के संबंधित सरकारी चिकित्सा संस्थान के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कर सकता है। अभियान को लेकर समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्र में नीम हकीमों को अनाधिकृृत रूप से काम करते हुए पाया गया तो समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो संपूर्ण जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। ऐेसे अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। अभियान दल द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना नागौर के स्वास्थ्य भवन में नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 01582-240844 पर दी पर अवगत करानी होगी।

जिला कलेक्टर की आमजन के नाम अपील:- जिला कलेक्टर नागौर पीयूष समारिया द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि जब सरकार द्वारा निशुल्क दवाई और निशुल्क जांच की योजना सभी चिकित्सालय में उपलब्ध है तो अनाधिकृत एवं अवैध क्लीनिक पर जाकर के साथ ही खानदानी दवाखाना के नाम पर तंबू में इलाज के नाम पर ठगने वालों से सावधान रहें एवं अपनी जान को खतरे में नहीं डालें। साथ ही इनकी सूचना भी संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करावे ताकि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है