एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने सहित विभिन्न मांगो को लेकर रामगढ बार एशोसिऐशन संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ बार एसोसिएशन संघ द्वारा संघ अध्यक्ष लाखनदत्त शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि जोधपुर के एडवोकेट जगुराज सिंह चौहान की सरेआम चाकूओं से गोद कर सिर में पत्थरों से मार मार कर की गई नृशंस हत्या के कारण राजस्थान के सभी अधिवक्ताओं में भय व्याप्त है।अतः जिला यूनियन की मांग से सहमत होते हुए राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जावे और मृतक एडवोकेट के परिवार को सरकार एक करोड़ रुपए का मुआवजा देवे साथ ही मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे। इसके अलावा रामगढ में स्थाई एडीजे कोर्ट की मांग को पूरा किया जावे। स्थाई एडीजे कोर्ट की मांग को लेकर रामगढ बार एशोसिऐशन संघ पिछले एक पखवाडे से धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार कर रहा है।
बार एशोसिऐशन संघ के सचिव एडवोकेट मोहित जैन ने बताया कि राजस्थान में अराजकता का माहोल छाया हुआ है। अपराधी प्रवृत्ति के लोग बैखौफ अपराध कर खुले आम घूमते रहते हैं। जोधपुर के एडवोकेट जगुआर सिंह चौहान की खूले आम नृशंस हत्या कर दी गई सभी अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिला यूनियन की विभिन्न मांगों से सहमत होता हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम अमित कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन देने के दौरान यूनियन अध्यक्ष लाखनदत्त शर्मा,सचिव मोहित जैन,रोहिताश वर्मा,सुरेश गुर्जर,मुकेश सोलंकी,अमन जैन, दिनेश शर्मा अब उर्फ बंटी शर्मा,चरणजीत सिंह, रोहितास सैनी,मुकेश सैनी,हरजीत सिंह सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।