उचित मूल्य राशन दुकान में भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत: ग्रामीणों में भारी आक्रोश
कटनी (मध्य प्रदेश) ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोला की ग्राम इटवा में ग्रामीणों ने खाद्यान्न से संबंधित भ्रष्टाचार में लिप्त सेल्समैन के ऊपर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सेल्समैन सोहन पांडे के द्वारा दो माह के फिंगर लेने के बाद राशन वितरण नहीं किया जाता जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला जहां एक तरफ शासन गरीबों को हर माह राशन वितरण के लिए खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में दिया जाता है लेकिन शासन के द्वारा निशुल्क राशन वितरण के आदेश दिए जाते हैं वहां सेल्समैन ओं के द्वारा राशन का आहरण कर लिया जाता है और गरीबों को भूखे मरने की कगार पर खड़ा कर दिया जाता है गरीब जनता को हो रही बहुत परेशान जो गरीबों की बस्ती में हो रहा भ्रष्टाचार सेल्समैन द्वारा गरीबों का पेट छीन कर अपना घर भर रहे शासन-प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान ऐसा कब तक चलेगा गरीबों का दाना छीन कर कर रहे ब्लैक शिकायतकर्ता राजेश रजक विनोद रजक सुखचैन कोल संतोष रजक रमेश पटेल केसरी , कोल मिलन चक्रवर्ती धनीराम चक्रवर्ती पूरन चक्रवर्ती चेतराम रजक रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन