पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट करने व स्कूली छात्राओं से गाली-गलौज और आपत्तिजनक व्यवहार करने के मामले में टीचर सस्पेंड
छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) एमएलबीके उच्च माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा के विवादित शिक्षक को 27 अक्टूबर लोक शिक्षण आयुक्त के जारी आदेशों के द्वारा निलंबित कर दिया गया है बताया जा रहा है कि शिक्षक सुदीप जैन पर छात्राओं को गालियां देने एवं आपत्तिजनक परिवार करने सहित अध्यापन नहीं करवाने और परीक्षा में फेल करने की धमकी देने का आरोप है जिसे लेकर शिक्षक के अनुचित और अमृत विभाग करने से संबंधित शिकायतें की गई थी जिसमें बताया गया था कि अध्यापक कक्षा कालांश में अपने विषय से हटकर अन्य बातें करने लगता है लोक शिक्षण आयुक्त के निर्देशानुसार निलंबन अवधि में इन्हें मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर रखा जाएगा जहां केवल जीवन मिर्धा हेतु भत्ते की पात्रता इन्हें दी गई है
बताया जा रहा है कि शिक्षक सुदीप जैन के खिलाफ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पोस्ट करने की शिकायत भी की गई थी साथ ही स्कूल में तानाशाही रवैया एवं परिजनों से भी अभद्र व्यवहार करने के कई मामले सामने आ गए थे जिससे संबंधित शिकायतों के आधार पर आयुक्त ने निलंबन की कार्यवाही की