नामांतरण आदेश को अपडेट करने के बदले मांगी रिश्वत: लोकायुक्त ने बरही पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
बरही (कटनी , मध्य प्रदेश) कटनी जिले के बरही तहसील में पदस्थ जय प्रकाश सिंह पटवारी को जबलपुर की लोकायुक्त की टीम ने 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इस कार्यवाही में जबलपुर लोकयुक्त निरीक्षक रेखा प्रजापति ने बताया की शिकायतकर्ता दिल राजकिशोर अग्रवाल मौलाना वार्ड नंबर 10 बरही जिला कटनी निवासी ने जबलपुर लोकायुक्त में आकर शिकायत की थी कि क्रय की गई बिचपुरा स्थित जमीन के नामांतरण का आदेश 7 नवम्बर 2022 को तहसील कार्यालय बरही से हो चुका था जिसको कंप्यूटर पर अपडेट करवाने के एवज में पटवारी जयप्रकाश सिंह द्वारा 5 हजार की रिश्वत की मांग की गईं, शिकायत के सत्यापन उपरांत आज पटवारी जयप्रकाश सिंह को 5000 हजार की रिश्वत लेते संदीप कालोनी बरही स्थित बने पटवारी कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा गया। साथ ही इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। कार्यवाही दौरान लोकायुक्त स्पेक्टर कलम सिंह उईके रेखा प्रजापति नरेश कुमार बेहरा सहित अन्य मौजूद