गोविंदगढ़ में उपखण्ड़ स्तरीय जनसुनवाई शिविर में मौके पर ही कराया लोगों की समस्या का समाधान
गोविन्दगढ़ / अलवर / अमित खेडापति
गोविन्दगढ़ पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को नगर विकास न्यास अलवर सचिव डॉ मंजू की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ।
Uit सचिव डॉ मन्जू ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को उपखण्ड स्तर जो जनसुनवाई होती है वह आयोजित की गई थी जैसा कि राज्य सरकार के निर्देश है और मुख्य सचिव महोदया भी इसकी मोनेटरिंग कर रही है प्रथम गुरुवार को ग्राम स्तर पर जन सुनवाई होती है अगर ग्राम पंचायत स्तर पर किसी समस्या का समाधान नहीं होता है तो sdm लेवल पर जो जन सुनवाई होती है द्वितीय गुरुवार को उसमे शिकायत दर्ज करा सकते है अगर वहां पर समाधान नही हो पाता है तो तीसरे गुरुवार को जिला परिषद् सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जो जन सुनवाई होती है उसमे परिवाद दर्ज करा सकते है सभी ब्लोकस्तर के अधिकारियो को निर्देश दिए गए है कि वो जन सुनवाई में जो भी परिवाद आते है उनमे एप्लीकेशन लेकर रशीद दी जाए और उन्हें सम्बन्धित विभाग में भेजकर फोलोअप लिया जाए और अगली जन सुनवाई से पूर्व उनका निस्तारण किया जाए
तहसीलदार विनोद मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशन में प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तर पर जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आज 8 परिवाद प्राप्त है जो कि नगरपालिका से संबंधित ग्राम पंचायत से संबंधित एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए हैं अगर इन परिवादों का निस्तारण नहीं होता है तो परिवादी जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में भी अपना परिवाद दर्ज करा सकते हैं इन परिवारों को संबंधित विभागों में भेजा जाएगा जहां इनका निस्तारण हो सकेगा वही आज एक दिव्यांग की लाईट की समस्या का मौके पर निस्तारण किया गया
जनसुनवाई के कार्यक्रम में बरवाड़ा गांव से आए गोविंद सिंह ने बताया कि उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना था जिसे लेकर और ग्राम पंचायत में काफी चक्कर लगा चुके हैं और पंचायत समिति में भी चक्कर लगाने के बाद उनका कार्य नहीं हो पा रहा है जिसके बाद आज जनसुनवाई में उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई
सैमला खुर्द गांव से आए खुर्शीद खान ने बताया कि उनके गांव में पानी की समस्या है जिसमें विद्यालय के सामने बने हुए पानी की टंकी का प्रयोग नहीं हो पा रहा है वही जो बोर बना हुआ है वह भी सूख चुका है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है वही विद्यालय के समीप बना हुआ कुआं सूख चुका है और जिसके खुला होने के कारण दुर्घटना का भय बना होता है जिसमें कई बार पशु भी गिर चुके हैं इसी की शिकायत करने हम इस जनसुनवाई शिविर में आए हैं यहां अगर सुनवाई नहीं होती है तो हम आगे भी शिकायत करने जाएंगे
जनसुनवाई में Uit सचिव डॉ मन्जू , तहसीलदार विनोद कुमार मीना,विकास अधिकारी प्रह्लाद मीना ,नगर पालिका ईओ विक्की शर्मा, सहायक विकास अधिकारी रामचरण मीना, नायब तहसीलदार प्यारेलाल वर्मा,नायब तहसीलदार R C वर्मा, ASI श्यामलाल, विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता विजय यादव, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता जैकी शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी अलीहसन ,PWD विभाग के कनिष्ठ अभियंता तेज सिंह, सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।