थानागाजी क्षेत्र के सड़क कार्यो के सन्दर्भ में अधीक्षण अभियंता से मिले विधायक कान्ती प्रसाद मीणा
राजगढ़,अलवर,राजस्थान
सकट (14 सितंबर) थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क कार्यों के संदर्भ में सोमवार को अलवर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से मिले । विधायक कान्ती प्रसाद ने बताया की थानागाजी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी मुख्य मार्ग राजस्व रिकार्ड में दर्ज नही है , इस वजह से इनकी स्वीकृति में परेशानी आ रही है । राजस्व रिकार्ड में रास्ते अंकित नही है जबकि वर्तमान में मौके पर आज वहाँ आम रास्ते बने हुए है , जिस पर ग्रामीणों की निरंतर आवाजाही बनी रहती है । अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार गुप्ता से मिलकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनांतर्गत बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्यो को शीघ्र शुरू करवाने की बात हुई है । सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अधूरे पड़े कार्यों को भी तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए । बारिश की वजह से पिछले एक माह से सड़कों के कार्य रुके हुए है , उनको अब शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात भी अधीक्षण अभियन्ता को बताई ।
साथ ही नए डामरीकरण सड़क मार्गो के लिए भी जल्दी ही प्रपोजल तैयार करके उनको स्वीकृत करवाया जाएगा और ऐसे मार्गो का पहले ग्रेवलीकरण करवाया जाएगा । राजगढ़ क्षेत्र के सड़क कार्यो के लिए भी विधायक कान्ती प्रसाद ने अशोक गुप्ता से विशेष चर्चा की । नए प्रपोजल में डामरीकरण सड़क से वंचित रहे गाँवो को शामिल किया जाएगा । कान्ती प्रसाद मीणा ने यह भी बताया की हर गांव ढाणी तक सड़क पहुँचाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है और इसी दिशा में मैं निरन्तर कार्य कर रहा हूं । मुलाकात के दौरान थानागाजी एवं राजगढ़ क्षेत्र के संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे ।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट