खंभे पर थ्री फेस कनेक्शन करते समय सप्लाई की शुरू: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव मांची में खंभे पर थ्री फेस का कनेक्शन करते समय विद्युत शुरू कर दी गई जिस कारण एक युवक निहाल सिंह गुर्जर करंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसको परिजन बानसूर को जिला अस्पताल में को लेकर पहुंचे चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया और जयपुर में इलाज के दौरान युवक निहाल सिंह गुर्जर उम्र 26 साल की मौत हो गई। परिजन युवक के शव को लेकर बानसूर के मोर्चरी में पहुंचे जहां परिजनों ने जोरदार हंगामा किया और बिजली विभाग तथा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने बताया कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी और पीड़ित पक्ष को उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक युवक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बानसूर तथा हरसोरा थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और परिजनों से समझाइश की गई लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। सूचना के बाद बानसूर थानाधिकारी हेमराज सिंह, हरसोरा कार्यवाहक थानाधिकारी बने सिंह,सब इंस्पेक्टर रामकिशन, पटवारी सुभाष गुर्जर,नायब तहसीलदार, पूर्व सरपंच पप्पू गुर्जर, बिजली विभाग सहायक अभियंता सचिन भाटी सहित सैकड़ों की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे।