पर्चा दाखिला कर लौट रहे टप्पु सिंह बोले: चौरीचौरा की जनता ने मुझे कर्जदार बना दिया

पर्चा दाखिला कर लौट रहे टप्पु सिंह का चौरीचौरा की जनता ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया

Feb 11, 2022 - 23:12
 0
पर्चा दाखिला कर लौट रहे टप्पु सिंह बोले: चौरीचौरा की जनता ने मुझे कर्जदार बना दिया

चौरीचौरा (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) चौरीचौरा की जनता का मेरे प्रति यह उत्साह जो दिखाई दे रहा है, उससे मैं जीवन भर के लिए कर्जदार बन गया । इसी तरह से यह उत्साह आप सभी का बना रहा तो आने वाले तीन मार्च को चौरीचौरा की जनता इतिहास लिखने का कार्य करेगी ।
उक्त बातें विधानसभा चौरी चौरा के निर्दल प्रत्याशी तथा शहीद बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पु ने कही। वे आज गुरुवार को नामांकन करने के बाद शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज करमहा सरदारनगर में आयोजित जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि चौरीचौरा की जनता को सभी राष्ट्रीय पार्टी चुनाव के दरम्यान बाहरी प्रत्याशी को टिकट देकर एक तरह से सौदा करने का कार्य कर रहीं हैं लेकिन चौरीचौरा की यह क्रांतिकारी धरती सौ साल बाद  इतिहास बनाने का कार्य करने जा रही है  । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य  प्रद्युम्न द्विवेदी ने कहा कि अजय कुमार सिंह टप्पु का उत्साह वर्धन के लिए आज जो यह जन सैलाब उमड़ा है, उससे यही साबित हो रहा है कि आने वाले तीन मार्च को इंकलाब लिखा जाएगा और बाहरी प्रत्याशी भेज कर चौरीचौरा की जनता का अपमान करने वाली सभी राष्ट्रीय पार्टी को यहाँ की जनता  सबक सिखाने का कार्य करेगी। पर्चा दाखिला कल कर चौरीचौरा लौट रहे टप्पु सिंह का हजारों की संख्या में जुट कर चौरीचौरा की जनता द्वारा  कडजहा, मोतीराम अड्डा तथा फुटहवा ईनार में फुलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन पंडित राज कुमार व्यास ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित राम सिंहासन शुक्ला, पूर्व सभासद दिलीप कुमार जायसवाल,आद्या प्रसाद तिवारी, राजेन्द्र सिंह बैकुंठपुर, भरत पासवान, बांके सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान कौशल पासवान, सुभाष गौड़,चन्द्रभान तिवारी, पूर्व तहसीलदार राम सहाय दुबे, प्रद्युम्न दुबे, मुन्ना द्विवेदी, आशुतोष द्विवेदी, धीरेन्द्र पाण्डेय पुरनहा, कमल पाण्डेय, नरेन्द्र पाण्डेय, अशोक सिंह भैसही नरेश, भोला पासवान, दरोगा राजभर, मनोज मौर्य, राकेश शर्मा, विदेशी भारती, श्री भागवत निषाद, सुमंत निषाद, लौहर चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी,महताब खान, प्रदीप पासवान ग्राम प्रधान सिंहहोडवा, राम अवध पासवान, सोनू यादव ग्राम प्रधान बैठा, केदार पासवान पूर्व प्रधान बोहाबार, शंभू निषाद पूर्व प्रधान,छेदी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है