भाजपा के 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत जयपुर में महाघेराव किया
ब्यावर,अजमेर (जितेन्द्र ठठेरा)
ब्यावर, 1 अगस्त 2023, राजस्थान में भाजपा नेतृत्व के द्वारा 'नहीं सहेगा राजस्थान अभियान' के तहत मंगलवार को राजधानी जयपुर में 'महाघेराव' का आह्वान किया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के इस ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भर से उमड़े जन सैलाब में अजमेर देहात से जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता सम्मलित हुए।राजस्थान में भाजपा की ओर से पेपरलीक, भ्रष्टाचार, दलित अत्याचार, बहन-बेटियों पर अत्याचार, किसान कर्जमाफी और बेलगाम अपराध पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। नहीं सहेगा राजस्थान के तहत विरोध प्रदर्शन कार्यक्रममें यह ऐतिहासिक प्रदर्शन है। राजस्थान प्रदेश के सभी शहरों के अलावा गांव-गांव ढाणी-ढाणी से बड़ी संख्या में उत्साह से लोग जयपुर पहुंचे हैं।
सभी बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय से कूच कर स्टैच्यू सर्किल पहुंचे जहां पुलिस बलों ने बेरिकेड्स से भीड़ को रोकने का प्रयास किया लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सचिवालय की ओर मजबूती से बढ़े। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने जयपुर में सचिवालय घेराव कार्यक्रम में विवादास्पद 'लाल डायरी' का भी जोर रहा है। वहीं प्रदर्शन के दौरान सांसद से लेकर कार्यकर्ताओं के हाथों में भी लाल डायरी दिखाई दी।
अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने सरकार पर तुष्टिकरण, वादा खिलाफी और युवा, किसानों, महिलाओं और सभी वर्गों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की यह महाघेराव कॉंग्रेस सरकार को हमेशा हमेशा के लिए विदा करने वाला आंदोलन होगा। इस महाघेराव में सैंकड़ो ट्रैक्टरों की रैली निकालकर भी प्रदर्शन हुआ
इस दौरान भाजपा अजमेर देहात से ब्यावर, नसीराबाद, पुष्कर, मसूदा, केकड़ी विधानसभाओं और मंडलो व बूथों सहित इस आंदोलन में ब्यावर से जिलाध्यक्ष भूतड़ा के साथ पवन जैन, विजय दगदी, यज्ञेश शर्मा, चेतन गोयर, गोलू पहलवान, दीपक चौहान, रामेश्वर गहलोत, कंचन देवी रावत, प्रदीप सिंह रावत, संतोष रावत, डूंगर सिंह रावत, दयाल नागोरा, श्रवण नागोरा, दशरथ सिंह, मुकेश घावरी, मूल सिंह राजपुरोहित, देवकीनंदन शर्मा, अभय सिंह शेखावत, कुंज बिहारी तोलंबिया, शिवदान सिंह राठौड़, नवल मुरारका, बुधराज शर्मा, सज्जनसिंह रावत, बच्छराज छिपा, मिठू लौहार सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने बसों व कारों से हजारों कार्यकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक नही सहेगा राजस्थान अभियान के विरोध प्रदर्शन में भाग लिया