खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो:कहा मंत्री जोशी-5 लोग टॉर्चर कर रहे
जयपुर-राजस्थान
राजस्थान की राजधानी जयपुर में चाय की दुकान करने वाले एक युवक ने सोमवार को फांसी का फंदा गले में डाल कर आत्महत्या कर ली सुसाइड से पहले उसने खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जिसमें जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित कई लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया वहीं परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज कराया है
मामला चांदी की टकसाल स्थित काला हनुमान मंदिर के पास कंवरनगर में चाय की दुकान कर परिवार को पाल रहे हैं रामप्रसाद मीणा नामक व्यक्ति का है जिसने सोमवार को फांसी का फंदा गले में डाल कर आत्महत्या कर ली हेरिटेज नगर निगम ने 12 अप्रेल को नोटिस देकर उसके निर्माणाधीन मकान का काम रुकवा दिया था जिससे वह परेशान था। सुसाइड उसने ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में की जहां प्रातः 9:30 बजे मामले का पता चला तो गोदाम पर ताला लगाकर परिजन वहीं धरने पर बैठ गए।
वीडियो में बोला किरोड़ी न्याय दिलाएं
सुसाइड वीडियो में रामप्रसाद कह रहा था कि मुझे व मेरे परिवार को बहुत टॉर्चर किया जा रहा है टॉर्चर करने वाले कई व्यक्तियों के उसने नाम लिए जिसमें कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का भी नाम था उसने कहा कि आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं करोड़ी लाल बाबा से निवेदन है कि मेरे परिवार को इंसाफ दिलाएं इसके बाद रामप्रसाद ने मोबाइल बंद कर दिया
जांच सीआईडी-सीबी करेगी -डीसीपी
परिजन की रिपोर्ट पर सुभाष चौक मामले में मुकदमा दर्ज किया है जांच के लिए मामला सीआईडी- सीबी को भेज दिया जाएगा - राशि डोगरा डूडी, डीसीपी नॉर्थ