नरहड़ निवासी डॉ.राहुल जांगिड़ "युवा रत्न सम्मान-2024" से सम्मानित
स्वामी विवेकानंद और आज का भारत, "युवा रत्न सम्मान-2024" से सम्मानित हुए।
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़ ) नई दिल्ली में "स्वामी विवेकानंद जयंती"( राष्ट्रीय युवा दिवस ) की पूर्व संध्या (11-1-24 ) पर अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक संगठन "राजनीती की पाठशाला", "आशा प्रतिष्ठा चैरिटेबल ट्रस्ट", "MANSINGH FOUNDATION" के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह "इंडिया इंटरनेशनल सेंटर" नई दिल्ली आयोजित किया गया।
डॉ राहुल जांगिड़ को यह पुरस्कार पिछले एक दशक से विद्यालय स्तर पर राजकीय विद्यालयों की प्रतिभाओं का प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित करना, समाज के हर वर्ग की प्रतिभाओं को "झुंझुनू गौरव पुरस्कार" कार्यक्रम का सफल आयोजन कर सम्मानित करना, जल एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर का आयोजन,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान रैली व कार्यशाला का आयोजन, बेसहारा पशुओं के लिए निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाना, प्रमुख विषय शिक्षा, चिकित्सा और पशु चिकित्सा विषयों पर विशेषज्ञों की ऑनलाइन कार्यशाला आयोजन की तथा जरूरतमंद तक संदेश स्थापित नकिया। मृत्यु भोज के खिलाफ एक सामाजिक संदेश स्थापित कर समाज में कुप्रथा को दूर करने की शपथ दिलाना तथा पूर्वजों की पुण्यतिथि पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के लिए प्रेरित करना, खाद्ध व पेय पदार्थ में मिलावट के खिलाफ जंग एक यात्रा शुरू कर आमजन को जागृत करना, उपरोक्त कार्य के आधार पर पुरस्कार दिया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोत्र एवं पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली के प्रसिद्ध समाजसेवी व पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने की, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद डॉक्टर निजामुद्दीन, एम्स दिल्ली के मुख्य वैज्ञानिक डॉ विवेक दीक्षित, एनसीपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा, शिक्षाविद सुखबीर शर्मा, समाजसेवी अजय पांडे थे। गौरतलब है कि डॉ राहुल जांगिड़ मूल रूप से नरहड़ (झुंझुनूं) निवासी हैं, पेशे से पशु चिकित्सक है और वर्तमान में बीकानेर कार्यरत है।
डॉ.राहुल विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित।
जल स्टार अवॉर्ड 2011,
राजस्थान ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल अवार्ड 2015,
सर्टिफिकेट आफ अप्रिशिएसन-
इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन-2020,
सर्टिफिकेट आफ अप्रिशिएसन-
गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल-2020,
स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2020,
कल्चरल नेशनल अवॉर्ड-2021,
राष्ट्र रत्न अवार्ड-2021
राजस्थान रक्तदाता गौरव सम्मान-2021
यूथ वर्ल्ड इंडियन आईकॉन अवॉर्ड 2021, वहीं जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं।