घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच हॉट टॉक भी हो गई। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर गढ़ीबाजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश कर सही तरीके से सड़क निर्माण कराए जाने का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी की ओर से इन दिनों बयाना तहसील के डांग इलाके में स्थित गढ़ीबाजना थाने से कोट गांव तक करीब एक किलोमीटर लंबी डामर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की ओर से बुधवार शाम डामर बिछाई गई थी। सड़क की घटिया क्वालिटी को देखकर ग्रामीणों का माथा ठनक गया। गुरुवार को ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और घटिया सड़क निर्माण पर रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अपने हाथों से सड़क को उखाड़ते हुए निर्माण कार्य में लीपापोती करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि लंबी मांग के बाद जैसे-तैसे तो सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। यह सड़क एक बारिश भी नहीं झेल पाएगी। ग्रामीणों ने हंगामा कर सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया। सूचना पर ठेकेदार भी मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच कहासुनी भी हो गई । ग्रामीणों ने ठेकेदार से घटिया बनाई गई सड़क को उखाड़कर दुबारा नए सिरे से बढ़िया क्वालिटी की सड़क बनाए जाने की मांग रखी। पीडब्ल्यूडी के जेईएन रामअवतार गुर्जर ने बताया कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर सड़क निर्माण कार्य को देखा है। टेंडर की शर्तों के अनुसार तकनीकी रूप से सड़क निर्माण सही तरीके से और गुणवत्ता के साथ हो रहा है। ग्रामीण बेवजह विरोध प्रदर्शन कर निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं।