गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए चित्तौड़गढ़ से दिल्ली राष्ट्रपति भवन तक पैदल यात्रा: 700 km चलकर पहुंची भिवाड़ी
भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ मुकेश शर्मा) सावारियां सेठ चित्तौड़गढ़ राजस्थान से गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए पैदल यात्रा कर रहे गौ सेवक भिवाड़ी पहुंचने पर कामधेनु सेना भिवाड़ी की टीम व देवकी गौ उपचार शाला धारूहेड़ा की टीम ने किया स्वागत। 700 km की पैदल यात्रा कर के पहुंचे भिवाड़ी । सावरीया सेठ राजस्थान से दिल्ली राष्ट्रपति भवन तक पैदल यात्रा कर रहे । गौ भक्त जगदीश चोपड़ा जी कामधेनु गौ रक्षा जिला अध्यक्ष टोंक गांव जिराना, परभू मीणा गांव महाराज पुरा टोंक, हंस राज जाटव गांव मडावरी ज़िला जयपुर का स्वागत किया 16 मई 2023 को रवाना हुई पैदल यात्रा भिवाड़ी में पहुंचने पर कामधेनु सैनिकों ने किया स्वागत। इस मौके पर गौसेवक-संदीप तॅवर भिवाड़ी (कामधेनु सेना अलवर जिला प्रभारी) अश्वनी सैन गौ रक्षा बजरंग दल संयोजक धारूहेड़ा, अक्षय बागोरिया, बबलू, विकास, पंकु, जित्ये सोनी, करण, जतिन, संजय, विक्की यादव,सौरव, मोनू रंगा, निखिल जांगिड़, रोहित, दीपक बागड़ी, विजय, गोविंद पंडित, आचार्य पंडीत बाबूलाल परासर आदि गौ सेवक मौजूद रहे