विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों व भामाशाहों का सम्मान किया

Jan 29, 2024 - 17:50
 0
विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों व भामाशाहों का सम्मान किया

सकट , अलवर 

सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के अध्यापक छोटे लाल मीणा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि नाथलवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी थे। वही समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व  सरपंच फतेह राम मीणा, पीईईओ जगदीश मीणा, रेवड मल सैनी रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरीराम कोली ने की। समारोह के दौरान सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच मुकेश मंडावरी ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास संभव है। विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर आगे बढ़े और गांव समाज व देश का नाम रोशन करें उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। वही अतिथियों द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों व भामाशाहों को प्रशंसा पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मान किया। समारोह के दौरान मंच संचालन अध्यापक सुंदरलाल प्रजापत ने किया। इस मौके पर अध्यापिका अर्चना मीणा, रेखा गुर्जर, अध्यापक सुरेश चंद सैनी, संजय गौतम, सुनील प्रजापत, महेंद्र गुर्जर, प्रेम सिंह राजपूत, मुरारी लाल छीपा, नरसीराम सैनी, डालूं राम सैनी, मुरारी लाल सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................