उदयपुरवाटी में पूर्व आईपीएस आरपी सिंह का जोरदार स्वागत
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजस्थान एवं अखिल भारत अनुसूचित जाती परिषद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष आरपी सिंह रविवार को झुंझुनू दौरे पर रहे। इस दौरान कई जगहों पर नागरिक अभिनन्दन किया गया। गुढ़ा में रामकरण नरनोलिया, पंचायत समिति सदस्य विकाश कलावत, महेंद्र चनानिया, राजेंद्र गौरा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद गुढ़ा, मोहन कायल, दिनेश सांखला आदि ने स्वागत किया। उदयपुरवाटी में सरमिन मंसूरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान जयपुर रोड पर स्थित सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक लोकेश राठी ने भी पुष्प हार व चुनरी का साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया l पूर्व बीसीएमओ डॉक्टर भगवान सिंह मीणा, डॉक्टर रणजीत महारानिया, पार्षद राजेंद्र ढेनवाल, सुरेश खारड़िया, नेतराम राठी, राजेंद्र टेलर, सरपंच पवन वर्मा, सब्बीर मंसूरी, मनीष राठी, नीलेश वर्मा, जुली राठी, प्रेम नांगल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने मोमेंटो भेंट कर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। आर.पी.सिंह का यह सम्मान कोरोना काल में उनके द्वारा रचित पुस्तक पुलिस कर्तव्य एवं दायित्व को भारत सरकार द्वारा पंडित गोविन्द बल्लभ पंत पुरस्कार से सम्मानित होने पर किया जा रहा है। झुंझुनूं से जयपुर प्रस्थान पर गुढ़ा, उदयपुरवाटी के अलावा मंडावरा, नीमकाथाना, पाटन, शाहपुरा में स्वागत किया गया।