सोशल डिस्टेंस भूल बिना मास्क शादी में बाराती बनकर आया कोरोना, चार बाराती पॉजिटिव, आयोजको पर लगा जुर्माना
जोधपुर,राजस्थान
लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां सरकार ने विशेष गाइडलाइन जारी की है एवं किसी भी प्रोग्राम व शादी समारोह के लिए गाइडलाइनओं की पालना, मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता से पालना कराने के निर्देश दिए हैं वही तुलसी एकादशी पर अबूझ सावों में सरकार की गाइडलानो की पालना करवाना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी
जोधपुर शहर में पुलिस और निगम की टीमों ने शादी के आयोजन स्थलों का औचक निरीक्षण किया जिसमें सात स्थानों पर बिना मास्क सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई गाइडलाइनों के उल्लंघन करने पर आयोजकों से ₹45000 का जुर्माना वसूला गया
वही मुंबई से जोधपुर एक शादी में भाग लेने आए चार युवक शिरकत करते नजर आए जब वापस जोधपुर से मुंबई लौटने के लिए गाइडलाइनो के हिसाब से कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव होने की अनिवार्यता के लिए टेस्ट करवाया तो चारों युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई