निजी विद्यालयों में लगी विद्यार्थियों को वैक्सीन की प्रथम डोज
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राज्य सरकार के आदेशानुसार कोविड के प्रकोप को देखते हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा रही है। इसी के फलस्वरूप मकराना शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को भी निजी विद्यालय के संचालकों की देख रेख में विद्यार्थियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। मकराना के माताभर रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोरावड़ के राम राना पब्लिक स्कूल, मरुधर मोन्टेन्सरी सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य निजी विद्यालयों में वेक्सिनेशन शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। सम्राट स्कूल की प्रधानाचार्य किस्मत राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा दस से कक्षा 12वीं के विद्यार्थी जिनकी आयु 15 से 18 वर्ष के मध्य है उन्होंने स्वेच्छा और उत्साह पूर्वक वैक्सीन लगवाई है अन्य विद्यार्थी जो अपने माता-पिता से अनुमति लेकर वैक्सीन लगवाना चाहते हैं उनके लिए आगामी दिनों में वैक्सीन लगाई जाएगी। इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ साथ टीकाकरण टीम में मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर व अन्य मौजूद रहे।