गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न, 220 छात्राएं हुई सम्मानित
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में मंगलवार को बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस मौके पर मीना ने बालिकाओ को संबोधित करते हुए कहा की परीक्षा का समय बहुत नजदीक आ गया है। इसलिए अपनी पढ़ाई लक्ष्य बनाकर करें। जिससे कि आपको सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जो बालिकाएं गार्गी पुरस्कार ले रही हैं अगले वर्ष किससे भी दुगनी छात्राएं गार्गी पुरस्कार से सम्मानित हो।अधिक मेहनत करने और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करने व सक्षम होने की बात कही। संस्था प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि इस वर्ष 220 छात्राओं को गार्गी एवं 210छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्राओं को नगद राशि उनके खाते में हस्तांतरित राज सरकार की ओर से की जाएगी। इस अवसर पर वेद प्रकाश गुप्ता,अशोक कुमार मिश्रा,एसीबीईओ कमल कुमार मीना,मूकेश कुमार मीणा,सोनू मीना ने अपने विचार रखे। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके नरेंद्र सिंह वर्मा,बबिता मीना,रजनी अग्रवाल,दया ममोडिया,निरजदेव, दुर्गा प्रसाद गौड़,स्थानीय विद्यालय स्टाफ व एसडीएमसी सदस्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।कार्यकम का संचालन यशोदा मठपाल ने किया।