कठूमर कस्बे के राजकीय विद्यालय में हुआ गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर उपखण्ड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर में बालिका को गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के सुपुत्र अमिताभ बैरवा ने छात्राओं को गार्गी पुरस्कार वितरण किया इस दौरान कठूमर उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) अनिल सिंघल ने कहा कि कठूमर राजकीय महाविधालय शुरू हो चुका है और कठूमर जल्दी ही आईटीआई काँलेज भी जल्दी शुरू हो जायेगा उसके लिए जमीन आवंटन भी हो गया है तथा कॉलेज के लिए भी जमीन का आवंटन कर दिया गया है जो स्कूल का खेल मैदान था उसी जगह पर कॉलेज भवन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है इस कार्यक्रम में साथ रहे,मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी कठूमर योगेन्द्र कुशवाह, बसेठिया ,एसीबीओ उमेश जैन ,प्रधानाचार्य कपूर चन्द शर्मा, मनोज शर्मा महेंद्र सिंह मसारी ,वार्ड नंबर 30 सरोज प्रहलाद बसेट, कठूमर पूर्व सरपंच श्यामलाल शर्मा के पुत्र पिंकू शर्मा, इंजीनियर राजेश राठी, संतोष कैरव ,सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे