शराब पीने से रोकने पर आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़े पैर
पांच दिन से कोई कार्यवाही नही होने पर विधायक साफिया जुबेर से लगाई गुहार
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द)
रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नांगल अल्फ निवासी सुरेंद्र सिंह को शराबियों को खेत में शराब पीने से रोकना महंगा पड़ गया l आरोपियों ने पीड़ित सुंदर सिंह पुत्र किरत सिंह के घर पर लाठी फर्शी से हमला कर दोनों पैर तोड़ दिए l इतना ही नहीं आरोपी घर का सामान अस्त-व्यस्त कर लगभग 20000 नकदी एवं सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया l फरवरी की रात में हुई इस घटना की लिखित नामजद रिपोर्ट पीड़ित ने रामगढ़ थाना पुलिस को भी दी है l लेकिन 5 दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित पक्ष ने रामगढ़ पहुंची विधायक साफिया जुबेर से न्याय की गुहार लगाई है l विधायक ने गाड़ी में लेकर आए सुरेंद्र की हालत देख थाना पुलिस को तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए है l पीड़ित सुरेंद्र सिंह पुत्र कीरत सिंह ब्राह्मण सिख निवासी नांगल अल्फ ने बताया की फरवरी शाम 5 बजे अपने खेत पर गया था l यहां से रणजीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह और जसविंदर सिंह पुत्र कीर्तन सिंह सरसों के खेत में शराब पी रहे थे l सरसों के पेड़ खराब होने का उलाहना देते हुए सुरेंद्र सिंह ने उन्हे शराब पीने से मना किया तो आरोपी धमकी देकर मौके से चले गए l सुरेंद्र सिंह के अनुसार उसी रात लगभग 3:00 बजे आरोपी रणजीत जसविंदर इंद्रजीत सिंह एवं गुरमेल सिंह आदि ने लाठी तलवार फंसी एवं हॉकी से उसके घर पर हमला कर दिया l तलवार एवं फर्शी के वार से उसके दोनों पैर तोड़ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया l आरोपी अलमारी में रखी 20000 नकदी सोने की चेन और दो अंगूठियां लेकर मौके से फरार हो गए l पीड़ित सुरेंद्र सिंह का आरोप है कि उसने पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी बावजूद उसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है l जिस से दुखी होकर आज विधायक से पुलिस की शिकायत करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है l
रामनिवास मीणा थाना अधिकारी रामगढ़ का कहना है:- पीड़ित सुरेंद्र सिंह का मेडिकल करवा दिया गया था l लेकिन अभी एक्स-रे रिपोर्ट नहीं आई है एक्स-रे रिपोर्ट आने के बाद धारा तय कर कार्रवाई की जाएगी l