गर्भपात रोकने के लिए होने चाहिए कठोर कानून:- रामकिशोर तिवारी
बानसूर (अलवर,राजस्थान/सोनू) बानसूर मे गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की ओर से बानसूर केएस एम एस विधालय मे एक सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमे समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकिशोर तिवाड़ी ने विधार्थियों को गर्भपात की जानकारी दी ओर बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत वर्तमान मे बालिकाओं को गर्भ मे ही उनका गर्भपात किया जा रहा है जिससे समाज मे बेटियो के लिए एक नकारात्मक सोच बनी हुई हैं वही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा जो गर्भपात हो रहे है ओर भारत सरकार ने गर्भपात करने का विधेयक पारित किया है उसकी निंदा की।ओर भारत सरकार से मांग की गई कि भारत सरकार इस विधेयक को वापस ले अन्यथा संस्थान उच्च न्यायालय में इसके खिलाफरिट याचिका दायर की जाएगी।इस मौके पर निदेशक शशिकांत बोहरा ने गर्भपात महापाप के तहत विधार्थियों को जानकारी दी गई।इस मौके पर संस्थान के सदस्य सहित विधार्थी मौजूद रहे।