बिजली विभाग ने मांगा बकाया बिल तो नगरपालिका ने थमा दिया जमीन का किराया देने का नोटिस
कुम्हेर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) मामला भरतपुर जिले के कुम्हेर नगर पालिका क्षेत्र का है जहां क्षेत्र में रोड लाइटों के बिजली बिल काबिल विभाग द्वारा मांगा गया तो नगरपालिका ने कस्बे में बने बिजली घर सहित अन्य 3 स्थानों का किराया देने के लिए नोटिस थमा दिया नगर पालिका अध्यक्ष राजीव सिंघल ने बताया कि कस्बे में लगी रोड लाइटों के बिल की वसूली बिजली के उपभोक्ताओं के बिल में अतिरिक्त सर चार्ज लगाकर की जाती है लेकिन बिजली विभाग द्वारा बिल भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जबकि बिजली विभाग द्वारा नगरपालिका को जमीन पर लंबे समय से स्थित बिजलीघर सहित अन्य तीन स्थानों का किराया जमा तक नहीं किया गया है
वहीं सहायक अभियंता सुमेर सिंह का कहना है कि कस्बे में रोड लाइटों के बिल का एक करोड़ 37 लाख रुपए बिल बकाया चल रहा है साथी नगर पालिका अध्यक्ष राजीव सिंघल का कहना है कि नगर पालिका की जमीन पर बने बिजलीघर सहित अन्य स्थानों का बिजली विभाग पर लगभग ₹16700000 से अधिक की राशि बकाया है जिसे जमा कराने का नोटिस जारी किया गया है