ईट भटटा संचालक के मुनीम ने मजदुरो के साथ कि मारपीट, प्रताड़ित कर भगाया
स्टील ब्रिक्स ईंट भट्टा से शुक्रवार रात 4 बच्चों व तीन महिलाओं सहित छह मजदूरों को संचालक के मुनीम राजेश ने मारपीट कर हर भगा देने का मामला सामने आया यह मजदूर करीब 8 माह से इस भट्टे का काम कर रहे थे प्रताड़ना के बाद सभी रात को ही उत्तर प्रदेश में अपने गांव जाने को पैदल ही चल दिए
रामगढ़ अलवर
पूरे देश में ब्लॉक डाउन के बीच जहां प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य में भेजने की कोशिशें जारी हैं वही कुछ स्थानों पर अमानवीय है तस्वीरें भी उभर कर आ रही हैं जहां ठेकेदारों मालिकों के द्वारा मजदूरों को उनकी मजदूरी दिए बिना ही काम से निकाल दिया जा रहा है साथ ही मजदुरो को बिना पैसे दिए भेजना जारी है ऐसी ही एक घटना बीती रात रामगढ़ में देखने को मिली
रामगढ़ अलवर निवाली गांव स्थित स्टील ब्रिक्स के नाम से संचालित ईंट भट्टा से शुक्रवार रात 4 बच्चों व तीन महिलाओं सहित छह मजदूरों को संचालक के मुनीम राजेश ने मारपीट कर हर भगा देने का मामला सामने आया यह मजदूर करीब 8 माह से इस भट्टे का काम कर रहे थे प्रताड़ना के बाद सभी रात को ही उत्तर प्रदेश में अपने गांव जाने को पैदल ही चल दिए कस्बे के पास पहुंचे तो भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी व एक कांग्रेस कार्यकर्ता नवप्रीत सिंह ने देखा मामला पता चलने पर पुलिस को खबर दी आगरा के गांव गढ़ी दौलत निवासी पीड़ित भोलू पुत्र जगदीश व पत्नी प्रिया ने बताया कि भट्टे के मुनीम राजेश में चौकीदार सुब्बा ने उनकी पिटाई की रात करीब 10:00 बजे यह सभी गोविंदगढ़ मोड़ पहुंचे उनके साथ 2 साल का बच्चा युवराज दूसरा मजदूर सनी उसकी पत्नी मीनू है तो बच्चे अंकिता 1 वर्ष देव 2 वर्ष बीपी पुत्र खुदीराम व पत्नी रचना के 1 वर्ष की बच्ची लवली सभी पैदल चले जा रहे थे ओपन कीबोर्ड जिनको भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी व कांग्रेस के नेता नवप्रीत सिंह ने रोका और उन्हें रामगढ़ थाने लेकर आए रामगढ़ थाने लाकर उन्होंने पुलिस प्रशासन को अपनी आपबीती बताई
रामगढ़ से अमित भारद्वाज की रिपोर्ट