बानसूर एसडीएम राहुल सैनी ने ली बैठक
बानसूर,अलवर(सुनील कुमार)
बानसूर की पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी राहुल सैनी की अध्यक्षता में बानसूर के समस्त पंचायत प्रसार अधिकारी तथा आंगनवाड़ी, सहयोगिनी, एएनएम, पटवारियों की बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे सामाजिक सक्षम अभियान के तहत लाभार्थियों को अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं को लाभ देने वाले के लिए निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि हर बुधवार को 5 ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कन्यादान योजना, चिरंजीवी योजना, पालनहार योजना, पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाएगा। जिसको लेकर सभी कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में जाकर लाभार्थियों की लिस्ट बनाकर उन्हें प्रोत्साहन करने के निर्देश दिए गए तथा अधिक से अधिक लाभार्थी शिविर में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके। वही उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि पिछले वर्ष भी सरकारी योजनाओं को लेकर इस तरह के अभियान की शुरुआत की गई थी जिसमें बानसूर अलवर जिले में प्रथम स्थान पर आया था और अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया था। बानसूर के ग्राम पंचायत स्तर के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिल सके इसी के तहत इन शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायत के शिविर होने के पश्चात शहरी शिविर भी लगाए जाएगा जिसमें शहरी लोगों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। इसको लेकर शिविर स्थल पर ई - मित्र संचालक, कृषि विभाग के अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी, लाइट पानी की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश जारी किए गए। जिससे कि लाभार्थियों को कोई परेशानी शिविर में ना हो सके।इस दौरान तहसीलदार राजेंद्र मोहन मीणा सहित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।