भारतीय सिंधु सभा खैरथल ने मनाया पुरुस्कार वितरण समारोह
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) भारतीय सिंधु सभा खैरथल की ओर से किशनगढ़बास रोड़ स्थित झूलेलाल मंदिर में कोरोना गाइडलाइन के तहत आयोजित साधारण समारोह रंग भरो चटा भेदी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी एवं पूज्य सिन्धी पंचायत के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी ने बताया कि झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में झूलेलाल भगवान की प्रतिमा के समक्ष सभी अतिथियों ने दीपप्रज्वलन के साथ आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा व बाबूलाल गोरवानी ने बताया कि रंग भरो चटा भेदी प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई जिसमे 450 प्रतिभागियों को घर बैठे ही सिंधी भाषा मे लिखित सामग्री पहुचाकर सभी को सात्वना पुरूस्कार दिया गया जिसमे सभी से सिंधी भाषा एवं सिंधी संस्कृति के बारे में 13 प्रशन पूछे गए। तीन वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम ग्रुप में 7, द्वितीय ग्रुप में 14 व तृतीय ग्रुप में 9 विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सम्मानित कर पुरुस्कार वितरित किया गया।
समारोह में मंचासीन पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, स्वामी लीलाशाह धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष मुखी वासदेव दासवानी, टीकमदास मुरजनी, अशोक महलवानी, विनोद वलेचा, किशनचंद भारती ने इस तरह के कार्यक्रम की प्रशंसा कर कहा कि सिंधी समाज के इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चर कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में मंच संचालन राजकुमार दादवानी ने किया। इस दौरान पार्षद जाजन मुलानी,अर्जुन बाबानी, प्रताप कटहरा,विजय बच्चानी,बाबूलाल गोरवानी,भगवान दास दादवानी, नीतू खजनानी, ठाकुर दास गिदवानी,नारी नरवानी,वासदेव गुरूजी, विजय कोशलानी, लक्ष्मण भूरानी,योगेश केवलरामनी,हरिराम रामानी, ताराचंद आसवानी,अजित मंगलानी, प्रमोद केवलानी, शिशुपाल रेलवानी,देवीदास भगत मौजूद रहे।