सार्वजनिक पुस्तकालय खुलने से अब गांव में ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे विद्यार्थी
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत बीधोता में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में बुधवार को बीधोता गांव में भारत रतन डॉ भीमराव अंबेडकर सार्वजनिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक के पुत्र लोकेश मीणा रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बीघोता ग्राम पंचायत के सरपंच कमलेश कुमार मीणा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुंडला ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश कुमार बैरवा समाजसेवी राकेश मीणा बीरपुर , भाजपा पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामावतार शर्मा , गुलाना सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज मीणा, विश्राम ठेकेदार , मल्लाना सरपंच प्रतिनिधि मुरारी बैरवा आदि रहे । कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा फीता काटकर भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया।
वही कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक पुत्र लोकेश मीणा थानागाजी ने कहां की गांव में सार्वजनिक पुस्तकालय खुल जाने से अब यहां के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए गांव से बाहर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। और इस पुस्तकालय में गांव के गरीब विद्यार्थी अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी निशुल्क कर सकेंगे। इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के सचिव रामनिवास, कोषाध्यक्ष अजीत रमन , उपाध्यक्ष रामखिलाड़ी बैरवा, शैलेंद्र गुर्जर, अजीत रमन , नवल कुमार गुलाना ,चेतराम मीणा गुरुजी करणपुरा ,कैलाश गुरुजी सकट एवं डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के समस्त सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट