भॅवर जितेन्द्र सिह का स्क्रींनिग कमेटी का चेयरमेन बनने जिला कांग्रेस ने किया जाेरदार स्वागत अभिनंदन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी द्वारा काॅग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव,असम के प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन बनाने पर अलवर जिले के कांग्रेसजनों ने आभार व्यक्त किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के अलवर आगमन पर उनके फूल बाग पैलेस पर प्रातः 9:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी अलवर द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते व दर्जनों बड़ी फूल माला के बीच साफा बांधकर विभिन्न समूहों के साथ गर्म जोशी से मिठाई खिलाकर अभिनंदन भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गांधी एवं प्रियका गांधी का आभार जताया उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से जो विश्वास मुझ पर जताया गया है जो बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी गई है। उसे मैं निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा आम कार्यकर्ता की आवाज को सुनकर यूपी चुनाव में कौन प्रत्याशी बने उस आवाज को एआईसीसी तक पहुंचाया जाएगा महिला युवा व आमजन जिन्होंने कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद किया है। उन्हें सबसे पहले तवज्जो दी जाएगी उन्होंने कहा कि हम जिले के साथ ब्लॉक स्तर तथा बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे। क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। पार्टी को मजबूत स्तंभ बनाने में प्रत्येक कार्यकर्ता का अहम योगदान है उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत के लिए हम स्क्रीनिंग की प्रक्रिया के तहत प्रत्येक अंतिम कार्यकर्ता के पास पहुंचकर उनके अनुभव के आधार पर टिकट का वितरण करेंगे। इस अवसर पर श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि एआईसीसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह को यूपी विधानसभा चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाकर अलवर का मान बढ़ाया है उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह की निष्ठा एवं समर्पण का यह प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सरल स्वभाव के जितेन्द्र सिह ने पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत की है। जिसकी वजह से कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है सिंह के नेतृत्व में यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय हासिल कर वहां कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। मंत्री जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हठधर्मिता पूर्ण नीति से अब आमजन उब चुका है। इस अवसर पर विधायक जोहरी लाल मीणा, दीपचंद खैरिया,बाबूलाल बैरवा,सभापति बिना गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिलापाध्यक्ष अवधेश बैरवा,कमलेश सैनी, संजीव बारेठ, शादी खान, बलवीर छिल्लर, प्रेम पटेल, नरेंद्र मीणा,राकेश बैरवा, सुनील पाटोदिया, करण सिंह चौधरी, के जी कौशिक, अजय अग्रवाल,अनिल जैन, हरिशंकर रावत, हिम्मत चौधरी, मानवेंद्र सिंह, योगेश मेहता, महेंद्र सैनी, रवि मीणा, सोनू गोपालिया,विक्रम यादव नारायण साईंवाल, मुकेश सारवान, डॉ गौरव यादव, रमेश सैनी, बिना नरूका,सावित्री मीणा, राम बहादुर तवर,नरेंद्र शर्मा ,गोपाल खटीक, शहीद गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इधर,काॅग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा के नेतृत्व मे काॅग्रेस राष्ट्रीय महासचिव,असम के प्रभारी व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भॅवर जितेन्द्र सिह काे अखिल भारतीय काॅग्रेस कमेटी द्वारा आगामी उत्तरप्रदेश विधान चुनाव मे स्क्रींनिग कमेटी का चेयरमेन बनाने पर अलवर फूलवाग पैलेस आवास पर जाेरदार किया गया।