गणगौर की पूजा कर महिलाओं ने की पति की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली की कामना
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) डीग कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में गणगौर का पर्व गुरुवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए महिलाओं द्वारा परम्परागत रूप से हर्षोल्हास के साथ मनाया गया । इस दौरान महिलाओं ने घरों में मिट्टी की प्रतिमाए बनाकर परम्परागत रूप से गणगौर की विधिवत पूजा अर्चना की । इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु की तथा कुँवारी लड़कियो ने सुंदर सुशील पति मिलने की माता पार्वती और भगवान शिव से कामना भी की । भारतीय परंपराओं के अनुसार गण भगवान शिव तथा गौर माता पार्वती को कहा जाता है जिन्हें गणगौर के रूप में पूजा जाता है । महिलाओं द्धारा घर में सुख शांति और पति की लंबी आयु के लिए यह पर्व मनाया जाता है , जैसे माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए शिव की आराधना की थी ठीक उसी प्रकार कुँवारी लडकिया और महिलाएं भी गणगौर पूजा कर मनबाक्षित वर ओर पति की दीर्घायु की कामना करती हैं । इस दौरान महिलाओं दूब , मिठाई रोली व चीनी में पगे गुना आदि से गणगौर की पूजा की और गणगौर की कहानी सुनी वहीं घी का दीपक जलाकर आरती उतारने के बाद साँय गणगौर को तालाब के पानी में विसर्जित कर दिया ।