बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मकराना में हुई रात्रिकालीन टीकाकरण की शुरुआत
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शाहजाद) कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपखंड अधिकारी मकराना सय्यद शीराज अली जैदी के निर्देशानुसार मकराना के राजकीय चिकित्सालय में बुुुधवार सेे रात्रिकालीन कोरोना वेक्सिनेशन की शुरुआत की गई। इसके लिए मकराना सीएचसी के डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा की देखरेख में रात्रि कालीन डॉक्टरों की टीम द्वारा 45 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण किया जाएगा। डॉ प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वेक्सीन लगाना हर व्यक्ति के लिए लाभदायक है। वेक्सिनेशन के बाद भी अगर किसी व्यक्ति को कोरोना होता हैं तो वह जल्दी ठीक हो जाता हैं। बिना वेक्सिनेशन के कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही घातक है। डॉ. शर्मा ने आमजन को बिना वजह घरों से बाहर नही निकलने व मास्क का नियमित उपयोग करते हुए बचाव के लिए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों की पालना करने की सलाह दी।