बैंकिंग सेवाओं के प्रति ग्राम पंचायत पोमावा में महिलाओं को किया जागरूक
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
ग्राम पंचायत पोमावा में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित मनी वाइज वित्तीय साक्षरता क्रिसिल फाउंडेशन के एरिया मैनेजर मुमताज पठान ने फील्ड बुक के द्वारा महिलाओं को बैंकिग सेवाए से संबधित महिलाओं को बताया है कि आर्थिक निजोजन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, व फील्ड कोऑर्डिनेटर मदनलाल मेघवाल ने पैसों की बचत , ऑनलाइन होने वाली होगी ठगी के बारे में जोखिम से बचने के लिए उनकी जानकारी दी गई खाता नंबर या ओटीपी नंबर किसी अनजान को नही देना चाहिए एवं धोखाधड़ी से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दीगई । कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन सिंह, वार्ड पंच प्रताप सुआरा, राजीविका से DES चन्दा , कोषाध्यक्ष वगतु, कृषि सखी सावित्री, पशु सखी भंवरी आदि महिलाओं ने भाग लिया