कांग्रेस चुनाव समिति सदस्य रावत से कांग्रेसजनों ने मुलाकात कर उन्हें दिया अपना आवेदन पत्र
पाली (बरकत खां)
पाली -उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने आमजन को ध्यान में रखकर सैकड़ों योजना शुरू की है जिसका अतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी फायदा हो रहा है।इस बार लोगों में कांग्रेस को लेकर खासा उत्साह है।जनता मतदान की तारिख का इन्तजार कर रही है राजस्थान में कांग्रेस रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी और पाली में भी कांग्रेस का सुख खत्म होगा।यह बात रविवार को सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों बातची में प्रदेश की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहीं मंत्री शकुंतला ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारियों के निर्देश पर वे आब्जर्वर कर पाली आई है ।पाली में इस बास ऐसे प्रत्याशी को खड़ा करें जीत कर पापी में कांग्रेस का विधायक नहीं होने का सुख खत्म कर सकें। इसलिए कौन प्रत्याशी पाली के लिए बेस्ट रहेगा यहा से पार्टी को जीत दिला सके इसका आकलन करने आए हैं ताकि इस बार योग्य उम्मीदवार को वोट दे जनता में अपनी अच्छी पहचान रखता हो और कांग्रेस को जीत दिला सके उन्होंने कहां की प्रदेश सरकार ने चिरंजीवी योजना महंगाई राहत शिविर में मोबाइल वितरण बालिका निशुल्क शिक्षा बिजली के 100 युनिट नि शुल्क देने जैसी कई सराहनीय योजना शुल्क की है जिससे आमजन को काफी लाभ मिल सके। इस मौके आईसीसी सदस्य प्रत्याशी डा रंजू रामावत , एडवोकेट हनवंत सिंह खिवान्दी अन्य गण मौजूद रहे