राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर का पीएम श्री योजना में हुआ चयन
वैर ,भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर -राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर को शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम श्री यानी प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के अंतर्गत राजस्थान शिक्षा परिषद द्वारा चयन किया गया है। विद्यालय के प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किये गये स्कूलों में शिक्षा प्रदान का एक आधुनिक परिवर्तनकारी और समग्र तरीका अपनाया जाएगा योजना के अंतर्गत करीब दो करोड़ की लागत से नवीनतम शिक्षा या तकनीकी स्मार्ट क्लास ,स्मार्ट लैब, खेल, सुसज्जित पुस्तकालय एवं इन्फ्राट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और इन विद्यालयों का आधुनिकीरण किया जाएगा । पीएम श्री योजना के अंतर्गत देश में 27500 करोड रुपए के बजट के माध्यम से देश के प्रत्येक ब्लॉक से एक उच्च माध्यमिक विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा । अपडेट किए जाने वाले स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी जिसमें खेल आधारित शिक्षा और यह मॉडल स्कूल की तरह कार्य करेंगे, स्कूल का योजना में चयन होने पर विद्यालय स्टाफ सहित नागरिकों में खुशी की लहर है ।